जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी सरिता कुर्रे ने भरा नामांकन बनेगा रोचक मुकाबला

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 के प्रत्याशी सरिता कुर्रे ने भरा नामांकन बनेगा रोचक मुकाबला

करतला// जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। शुक्रवार को श्रीमती सरिता कुर्रे ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 11 पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
सुबह से ही जनपद पंचायत करतला में उत्साह और गहमागहमी का माहौल बना रहा। सरिता कुर्रे ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए। नामांकन में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
समर्थकों का उत्साह चरम पर
नामांकन के दौरान सरिता कुर्रे के समर्थकों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समर्थकों ने दावा किया कि वे ग्राम पंचायत में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देंगी। नामांकन में युवाओं और महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती सरिता ‌कुर्रे ने कहा, “मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है। मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार के लिए काम करूंगी और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश करूंगी।”

समर्थकों का विश्वास और परिवार की प्रतिष्ठा
सरिता रमेश कुर्रे के समर्थकों ने विश्वास जताया कि वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी। उनके पति रमेश कुर्रे सक्रियता और मिलनसार स्वभाव को भी ग्रामीणों ने सराहा। समर्थकों का कहना है कि उनका अनुभव और सेवा भाव इस चुनाव में बड़ा अंतर पैदा करेगा।
चुनावी माहौल में गर्मी
सरिता रमेश कुर्रे के नामांकन के साथ ही ग्राम पंचायत में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। अन्य प्रत्याशी भी अपनी रणनीतियों को धार दे रहे हैं। नामांकन के बाद सरिता रमेश कुर्रे अब घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगी।
उनका कहना है कि वे हर घर तक पहुंचकर अपनी योजनाएं और विजन साझा करेंगी। जनपद पंचायत का यह चुनाव विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर आधारित होने की उम्मीद है।
देखना होगा कि ग्राम पंचायत के मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, लेकिन फिलहाल सरिता रमेश कुर्रे की लोकप्रियता और उनके समर्थकों का जोश चुनाव को और रोमांचक बना रहा है! वही आने वाले समय में निश्चित ही सरिता कुर्रे और विपक्षी उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा।
इस अवसर पर जितेंद्र पटवा, चंद्रपाल सिंह कंवर,राम सिंह कंवर गेस राम दिवाकर, बंसी लाल दिवाकर, लाखन बघेल, होरीलाल खांडे, बाबूराम हरवंश, सत कुमार कुर्रे, अजय बघेल, हरीश खांडे,जागेश्वर हरवंश, प्रकाश खांडे आयुष राज कुर्रे, विक्की कुर्रे, समस्त ग्राम पंचायतों से अपार समर्थन मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!