चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सैकड़ो समर्थकों के साथ लक्ष्मीन बाई ने भरा नामांकन जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में बनेगा रोचक मुकाबला
कोरबा// जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। शनिवार को श्रीमती लक्ष्मीन बाई ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी कोरबा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।
सुबह से ही जनपद पंचायत कोरबा में उत्साह और गहमागहमी का माहौल बना रहा। लक्ष्मीन बाई ने अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
समर्थकों का उत्साह चरम पर
नामांकन के दौरान लक्ष्मीन बाई के समर्थकों ने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। समर्थकों ने दावा किया कि वे ग्राम पंचायत में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देंगी। युवाओं और महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्रीमती लक्ष्मीन बाई ने कहा, “मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है। मैं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्रों में सुधार के लिए काम करूंगी और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश करूंगी।”
समर्थकों का विश्वास और परिवार की प्रतिष्ठा
लक्ष्मीन बाई के समर्थकों ने विश्वास जताया कि वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी। उनके पति सक्रियता और मिलनसार स्वभाव को भी ग्रामीणों ने सराहा। समर्थकों का कहना है कि उनका अनुभव और सेवा भाव इस चुनाव में बड़ा अंतर पैदा करेगा।
चुनावी माहौल में गर्मी
लक्ष्मीन बाई के नामांकन के साथ ही ग्राम पंचायत में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। अन्य प्रत्याशी भी अपनी रणनीतियों को धार दे रहे हैं। नामांकन के बाद लक्ष्मीन बाई अब घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगी।
उनका कहना है कि वे हर घर तक पहुंचकर अपनी योजनाएं और विजन साझा करेंगी। जनपद पंचायत का यह चुनाव विकास और जनकल्याण के मुद्दों पर आधारित होने की उम्मीद है।
देखना होगा कि ग्राम पंचायत के मतदाता किसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, लेकिन फिलहाल लक्ष्मीन बाई की लोकप्रियता और उनके समर्थकों का जोश चुनाव को और रोमांचक बना रहा है!
नामांकन दाखिल करते समय बीरू पाटले, गायत्री भारद्वाज, सहोद्रा भारद्वाज, सुनिता भारद्वाज, प्रमिला बघेल, नोनी बाई भारद्वाज,सोहन बाई, शंकुतला भारद्वाज, शिवकुमारी, सुकृता, बृहस्पति, सोनिया कंवर,बलीराम जयराम मतंग सिंह भारद्वाज सपुतराम, मनोज कुमार, घनश्याम कुमार, मनोज कुमार, जीवन दास, श्याम कुमार, ऋषि पाटले, एवं समस्त ग्राम पंचायतों से अपार जनसमर्थन मिला।