पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाइन देवरिया का व्यापक निरीक्षण

देवरिया R9 भारत

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाइन देवरिया का व्यापक निरीक्षण

आज दिनांक 02.02.2025 को पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा पुलिस लाइन देवरिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बैरकों, प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्ड, डायल-112 कंट्रोल रूम, आवासीय परिसर और सेंट्रल पुलिस चौकी स्थित आवासीय परिसर का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के रहन-सहन, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बैरकों में रहने वाले पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की विशेष रूप से जांच की और संबंधित अधिकारियों को परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक भवन और क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक भवन में संचालित कार्यों की समीक्षा की और पुलिस कर्मियों से उनकी ड्यूटी से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने रिकॉर्ड संधारण की व्यवस्था को देखा और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने गार्ड ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों से सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के सम्बन्ध में ऩिर्देशित किया गया।

डायल-112 कंट्रोल रूम का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने पीआरवी रिस्पॉन्स टाइम कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें ताकि आमजन को शीघ्र सहायता मिल सके।

आवासीय परिसर और सेंट्रल पुलिस चौकी का निरीक्षण
निरीक्षण के अंत में, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के आवासीय परिसर और सेंट्रल पुलिस चौकी स्थित आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस परिवारों से बातचीत कर उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली और सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने सभी से पुलिस लाइन को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखने हेतु उचित दिशा निर्देश दिया गया ।

इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन के प्रभारी अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिलीप भारती की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!