उच्चैन (भरतपुर) 5 फरवरी
उच्चैन थाना पुलिस को मिली एक और 112 डायल गाड़ी
थाना प्रभारी गिर्राज सिंह सहित पुलिस स्टाफ ने किया विधिवत पूजन ,दुर्घटना में थाना पुलिस की बोलेरो हो गई थी क्षतिग्रस्त ,
क्षेत्र में किसी भी संकट के समय 112 नंबर डायल करते ही पुलिस करेगी तुरंत सहायता अत्याधुनिक संसाधनों से लैस बोलोरो गाड़ी! पुलिस को भी मिलेगी सहूलियत
उच्चैन से संवाददाता
यतेंद्र कटारा