श्री राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन के कार्यालय (पिपरौन) में आयोजित हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा।

श्री राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन की प्रथम बैठक हुई संपन्न
श्री राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन के कार्यालय (पिपरौन) में आयोजित हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा।

जिसमें संगठन संरक्षक श्री अरविन्द सिंह परमार जी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सिंह तोमर (राजाखेड़ा) , जिला उपाध्यक्ष शिवचरण सिंह परमार (बसेड़ी) जिला सचिव सूरज सिंह चौहान (पिपरौन), जिला संयोजक सत्यवीर सिंह परमार (बाड़ी), जिला मीडिया प्रभारी माधौसिंह परमार (नाहरपुरा), जिला महामंत्री विक्रम सिंह परमार (अमरपुरा), जिला प्रवक्ता अभिषेक सिंह परमार (सरमथुरा), जिला सलाहकार रवि परमार (सरमथुरा), जिला प्रचारक भोला सिसोदिया (मनियां) आदि की पद नियुक्ति कि गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन संस्थापक अमित परमार नाहरपुरा जी ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत महासेना संगठन
1. शिक्षा
2. आर्थिक विकास
3. महिला सशक्तिकरण
4. कुप्रथाओं पर रोक
5. संस्कृति एवं इतिहास का संरक्षण
6. सामाजिक सेवा जैसे आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करेगा ।
बैठक उपस्थित शिवनाथ सिंह परमार जी ने कहा कि शिक्षा एवं समाज में एकता लाना हमारा पहला उद्देश्य रहेगा।
बैठक सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री विक्रम सिंह परमार जी ने कहां कि समाज में जागरूकता लाना हमारा उद्देश्य है।
इस मौके पर संगठन संस्थापक अमित परमार नाहरपुरा ,सह संस्थापक गिर्राज सिंह पिपरौन, संरक्षक अरविंद सिंह परमार धौलपुर , शिवनाथ सिंह परमार लहकपुर, जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सिंह तोमर जिला मीडिया प्रभारी माधौसिंह परमार नाहरपुरा, जिला महामंत्री विक्रम सिंह परमार अमरपुरा, जिला प्रवक्ता अभिषेक सिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष शिवचरण सिंह, जिला संयोजक सत्यवीर सिंह परमार, जिला सलाहकार रवि परमार, जिला प्रचारक भोला सिसोदिया,थान सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अरविंद सिंह (छोटू), बजरंग सिंह शेखावत ,राहुल सिंह, विष्णु सिंह, गोलू सिंह, जोगिंदर सिंह, गोपाली ,राजू ,भानु ,ओके ,गौरव, विष्णु,विवेक सिंह आदि मौजूद रहे
बसेड़ी से संवाददाता माधो सिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:02