अवैध शराब के खिलाफ नादनपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
अवैध देशी शराब के 90 पव्वा ले जाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में एवं ,एडिशनल एसपी कमल कुमार तथा सरमथुरा वृत्ताधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा के निकटतम सुपरवीजन में नादनपुर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सियाराम एवं पुलिस टीम द्वारा नादनपुर थाना क्षेत्र के कुरिगमा मोड़ से अवैध देसी शराब के 90 पव्वा ले जाते हुए मुल्ज़िम मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है।
नादनपुर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि अवैध शराब की विक्री करने वालो के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी नादनपुर सियाराम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार एवं कांस्टेबल मोहनप्रकाश, सियाराम एवं अलख सिंह मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधो सिंह परमार