धौलपुर एसपी पर लगाये गये झूठे एवं मनगढ़त आरोपों को खारिज करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आज गुरूवार को बसेड़ी कस्बे में धौलपुर एसपी पर लगाये गये झूठे एवं मनगढ़त आरोपों को खारिज करने को लेकर बसेड़ी के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
दिए गए ज्ञापन में बताया है कि धौलपुर एसपी सुमित मेहरडा ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक है उनके खिलाफ अनेक तरह के माफियाओं द्वारा झूठा माहौल बनाया जा रहा है तथा गलत आरोप लगाये जा रहे हैं। ईमानदार पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन के हित में कार्य किये जा रहे हैं। दो परिवहन निरीक्षकों द्वारा लगाये गये आरोप सरासर झूठे हैं। उनकी ड्यूटी धौलपुर जिले के सरमथुरा एवं बसेडी स्टेट हाईवे पर थी लेकिन उनके द्वारा धौलपुर-आगरा हाईवे पर रात्रि के समय अवैध बसूली की जा रही थी। उक्त परिवहन निरीक्षकों द्वारा बसेडी एवं सरमथुरा में आज तक किसी भी बालवाहिनी या अन्य सवारी वाहन की जाँच तक नहीं की और नाही ऑवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की गई। वर्तमान पुलिस अधीक्षक आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय सरकार के श्लोग्न के अनुसार कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने अनेक माफियाओं की कमर तोड़ दी है और जनता को काफी राहत पहुंचायी है।
लोगों ने मुख्यमंत्री से ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर लगाये गये झूठे एवं मनगढ़त आरोपों को खारिज करने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में रामदीन कुशवाह, सुलेमान खान, रामवीर सिंह, वीरसिंह, रामलाल, सईदखान, सुलेमान खान, उत्तम सिंह, गुलाब सिंह, अभिषेक, लखन, अमित, मनीष,आरिफ, भीमा, राजवीर, हरिनारायण एवं ओमवीर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।।
बसेड़ी से माधो सिंह परमार