लखीमपुर खीरी 2022 के विधानसभा चुनाव में देर से ही सही कांग्रेश पार्टी ने खोले तुरुप के पत्ते सियासी विषाद में कांग्रेश पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी।जहाँ उतर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला माने जाने वाले जिला खीरी में भाजपा,सपा, बहुजन समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकते नजर आ रहे वही अब कांग्रेश पार्टी ने भी अपने सिपाशालारो को चुनावी रड़भूमि में उतारा हैं।जनपद खीरी की 142 विधानसभा सदर सीट से ब्राम्हण चेहरा डॉ-रवि शंकर तिर्वेदी को चुनावी मैदान में उतारा हैं।वही जनपद की अलग,अलग विधानसभा से भी कांग्रेश पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है 137 पलिया विधानसभा से रिशाल अहमद 138 विधानसभा निघासन से अटल शुक्ला 143 विधानसभा कस्ता से राधेश्याम भार्गव 140 विधानसभा श्रीनगर से श्रीमती चंदानी 141 विधानसभा धौरहरा से श्रीमती जितेंद्र देवी 144 विधानसभा मोहम्मदी से श्रीमती रीतू सिंह 139 विधानसभा गोल गोकरण नाथ से प्रह्लाद पटेल।अब देखना यह दिलचसब होगा कि 2022 में किसकी बनती हैं सरकार कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसकी भाग्य का फैसला करेगी जनता।
सदर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी
निघासन विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अटल शुक्ला
गोला विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद पटेल