रुदावल( भरतपुर) 13 फरवरी 2025
देवनारायण भगवान की भव्य शोभायात्रा का हुआ आयोजन,
रुदावल कस्बे में गुर्जर समाज द्वारा देव नारायण भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली,यात्रा के बाद शुरू हुआ मेधावी छात्र छात्रा अभिनन्दन समारोह,समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भाजपा नेता लखपत गुर्जर एवं गुर्जर युवा नेता भगत सिंह गुर्जर कर रहे हैं शिरकत. पूर्वी राजस्थान के प्रसिद्ध ढंढार वाले हनुमान मंदिर पर हो रहा है भव्य आयोजन
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ