कोडरमा शुक्रवार दिनांक- 14/02/2025 को सुबह 8 बजे जैन मुनि के आगमन पर जैन समाज के द्वारा झुमरी तिलैया माहुरी वैश्य मंडल को आमंत्रित किया गया
स्वागत में पहुंचे श्रद्धालु
R9 भारत सराज उद्दीन मरकच्चो कोडरमा
कोडरमा शुक्रवार दिनांक- 14/02/2025 को सुबह 8 बजे जैन मुनि के आगमन पर जैन समाज के द्वारा झुमरी तिलैया माहुरी वैश्य मंडल को आमंत्रित किया गया जिसमें मैं रवि कपसीमें उपाध्यक्ष गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल तथा झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य मंडल के श्री अध्यक्ष श्री अरुण सेठ , उपाध्यक्ष श्री पप्पू भदानी सचिव श्री सुनील भदानी ,उपसचिव श्री दिलीप अठघरा, कोषाध्यक्ष श्री राजन भदानी ,कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल कुटरियार, श्री अशोक पवनचौदह, श्री ज्योति पहाड़ी ने उपस्थित होकर जैन मुनि महाराज का स्वागत किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।