ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला निवासी गोलू कुमार सिंह का हुआ मौत
पाटन थाना क्षेत्र के महिंद्रा मोड़ पर अगल-बगल के ग्रामीणों एवं मृतक के परिवार के लोगों ने मिलकर महिंद्रा मोड रोड को जाम किए हुए हैं गोलू कुमार सिंह ग्राम सिक्की कला थाना पाटन जिला पलामू काया घटना है गोलू कुमार सिंह ट्रैक्टर पर मजदूरी का काम करता था या घटना वही हुआ है गांव वाले एवं परिजन ने मिलकर महिंद्रा मोड को जाम किए हुए हैं यह लोगों का कहना है कि जब तक उचित मुआवजा या लिखित आश्वासन नहीं मिलता है तब तक डेड बॉडी को नहीं उठने देंगे पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार किशनपुर पिकेट प्रभारी विनोद कुमार मुखिया गिरिजा नंदन सिंह घटनास्थल पर सभी को समझाने में लगे हुए हैं देखना है इस गरीब परिवार को उचित मुआवजा या कुछ सहायता मिल पाता है या नहीं प्रशासन के लोग वहां पर पहुंच चुके थे