राजाखेड़ा के गांव झम्मन की मढैया में 35 वर्षीय युवक ने फंदे से झूल कर दी जान,आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव झम्मन की मढैया में बीती रात एक 35 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो युवक को फंदे से लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। मृतक युवक के शव को राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां आज शुक्रवार पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर राजाखेड़ा थाने के एएसआई बल्केश्वर दत्त ने बताया कि राजाखेड़ा के गांव झम्मन की मढैया में बीती रात करीब 9- साढ़े 9 बजे सुखदेव (35) पुत्र वृंदावन ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक युवक ड्राइवरी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके आधार पर मर्ग दर्ज कर मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजन राजकुमार ने बताया कि सुखदेव शादीशुदा है जिस पर तीन छोटे-छोटे बच्चे है। वह पांच दिन पहले ही ड्राईवरी से घर वापस आया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा