उच्चैन भरतपुर 14 फरवरी
मातृ पितृ दिवस सम्मान दिवस धूमधाम से मनाया गया
उच्चैन कस्बे के राजकीय और निजी विद्यालयों में मनाया गया मातृ पितृ दिवस, श्रवण कुमार ,गणेश, शिव पार्वती आदि झांकी सजाई गई माता-पिता की सेवा और सम्मान के बारे में झांकियां के माध्यम से बताया गया माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अभिभावकों का सम्मान और विद्यार्थियों के तिलक लगाकर किया संबोधित माता-पिता पहले गुरु हैं
शिवाजी विद्या मंदिर में संतोष शर्मा एवं, मुकेश तिवारी के सानिध्य में झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही सैकड़ो की संख्या में नन्हे मुन्ने छात्रों ने अपने माता-पिता के चरणों की सेवा करने की शपथ ली और छात्रों को संबोधित करते हुए गुरुजनों ने कहा जीवन में माता-पिता से बढ़कर कुछ नहीं है , उनकी आज्ञा का पालन और सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सहित अभिभावक भी रहे मौजूद
उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा