धौलपुर
राजाखेड़ा पूर्व XEN देवेंद्र कुमार गुप्ता किए एपीओ विजिलेंस की जांच में हुए सैंपल फेल 11 सड़कों में भ्रष्टाचार उजागर हुआ जांच को प्रभावित कर रहे थे देवेंद्र कुमार गुप्ता टीम को बहाना लगाकर भेज रहे थे बार-बार वापस सरकार ने किया एपीओ जयपुर से टीम पहुंची विजिलेंस की राजाखेड़ा जांच कार्यवाही जारी ठेकेदार के द्वारा बनाई गई सड़कों के सैंपल हुए फेल सभी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी ठेकेदार के खिलाफ जांच कार्यवाही जारी