बैतूल,से,परतवाड़ा, रोड की हालत खराब

बैतूल,से,परतवाड़ा, रोड की हालत खराब

मोहम्मद इदरीश विरानी

बैतूल से परतवाड़ा मार्ग रोड की हालत इतनी खराब है कि रोज बड़े-बड़े हादसे होते हैं लोगों का कहना भाई की कोथलकु में, टोल लिया जाता है इसके बावजूद भी रोड को सुधार नहीं जाता है इस रोड पर हजारों वाहन रोज के हवा गवन किए जाते हैं उसके बावजूद भी टोल नाका वाले रोड की मरमत नहीं करते वाहन मालिकों का कहना है कि हमारे वहां की डेली टूट फूड होती है हमारी मजबूरी है कि हमें गाड़ी चलना पड़ता है हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत कर चुके मगर इस पर शासन एवं प्रशासन का कोई ध्यान नहीं एवं जनप्रतिनिधि द्वारा भी कई बार शिकायत कर चुके इस रोड पर कई बड़े-बड़े हादसे हो चुके उसके बावजूद भी शासन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा बताया जाता है कि पूर्व विधायक धामु सिंह सिरसाम का निवास स्थान है और हमारे सांसद महोदय का भी इस रोड पर निवास स्थान होने के बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं है लोगों का कहना है कि यदि कुछ दिन में रोड नहीं सुधरता है तो हमें कलेक्टर महोदय के पास जाना पड़ेगा और उन्हें शिकायत करना पड़ेगा क्योंकि ड्राइवर को गाड़ी चलाने में बहुत परेशानी होती है जिसकी शिकायत कई बार कर चुके लोगों ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!