ग्राम सरकार चुनने 17 फरवरी को मतदान

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

ग्राम सरकार चुनने 17 फरवरी को मतदान

* विकासखंड कोरबा और करतला में डाले जाएंगे मत

कोरबा// शहर की सरकार चुनने के बाद अब ग्राम में चुनाव निपटाने की तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में मतदान संपन्न होने जा रहा है। पहले चरण में 17 फरवरी को विकासखंड कोरबा और करतला में वोट डाले जाएंगे। इसकी तैयारी निर्वाचन कार्यालय की ओर से शुरू की गई है।

नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में लग गया है। इस बार पंचायतों में चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है। इसमें लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एनसीडीसी स्कूल परिसर में चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और उन्हें निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने कहा गया है ताकि समय पर प्रशिक्षण शुरू किया जा सके। प्रशासन की ओर से बैलेट पेपर की छपाई का कार्य भी कराया जा रहा है। साथ ही मतपेटियों के अलावा अमिट स्याही, स्टेशनरी जैसी अन्य जरूरी सुविधाएं भी जुटाई जा रही है ताकि मतदान से पूर्व दलों को इसे सौंपकर बूथों पर रवाना किया जा सके। इधर नगरीय निकाय चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती के दिन शहर में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार जारी है।
पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के अलावा जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहे इस चुनाव को लेकर ग्रामीणों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण आपस में चर्चा कर किसे अपना अगला जनप्रतिनिधि चुनना है इस पर विचार कर रहे हैं। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में विकासखंड कोरबा और करतला में 17 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए कोरबा विकासखंड अंतर्गत 224 और विकासखंड करतला अंतर्गत 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2 लाख 28 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची के अनुसार इस बार कोरबा विकासखंड में 54 हजार 353 पुरुष और 57 हजार 318 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस विकासखंड में कुल 1 लाख 11 हजार 671 लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। वहीं विकासखंड करतला की मतदाता सूची में 1 लाख 16 हजार 329 ग्रामीणों के नाम शामिल किए गए हैं इसमें 59 हजार 214 महिलाएं और 57 हजार 115 पुरुष हैं। दोनों ही विकासखंड में स्थित मतदान केंद्रों पर 17 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे और गिनती भी इसी दिन की जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस बार पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण अगले पांच साल के लिए नया जनप्रतिनिधि तय करेंगे। उनकी ओर से गांव के वार्डों में पंच, ग्राम पंचायत के लिए सरपंच, विकासखंड के लिए जनपद सदस्य और जिला पंचायत के लिए सदस्य का चयन किया जाएगा। कोरबा और करतला विकासखंड में जिला पंचायत की 12 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला जिला पंचायत, जनपद सदस्य और सरपंच पद के बीच देखा जा रहा है। इस चुनाव में कई लोगों की किस्मत दांव पर लगी है। अगर जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होते हैं तो उनके लिए क्षेत्र से राजनीति के नए अवसर मिलेंगे। चुनाव के दिन संबंधित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नहीं हो सके इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा के तौर पर 15 से 17 फरवरी के बीच शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि विकासखंड कोरबा और करतला अंतर्गत स्थित रूमगरा, रजगामार और उमरेली की शराब दुकानों को बंद रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!