कोयला चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन 350 रोगियों ने लिया परामर्श
बारां, 15 फरवरी। जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग की ओर से कोयला गांव में आयोजित हो रहे 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में शनिवार को दूसरे दिन 350 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लिया। इनमें से 20 रोगियों ने ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिनका पाइल्स, फिस्टुला व भगंदर का ऑपरेशन किया जायेगा। चिकित्सा शिविर 23 फरवरी तक चलेगा। जिसमें मरीज के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा निशुल्क की जा रही है। इस दौरान अंता विधायक कंवरलाल मीणा द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. जितेन्द्र सिंह हाड़ा ने बताया कि विधायक मीणा का साफा बंधवाकर स्वागत किया !
उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सुमन, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र, पूर्व प्रधान सत्यनारायण पारेता, सहकारिता अध्यक्ष कोयला देवेंद्र सिंह हाड़ा, विनोद व हंसराज भाटी ,सहकारी अध्यक्ष सत्यनारायण सुमन, इकाई के अध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर, पूर्व इकाई अध्यक्ष भूपेन्द्र सुमन,मंडल संयोजक मनीष सुमन, भाजपा नेता विनोद गालव, देवेन्द्र सिंह, विनोद, रिंकू गोड़, जीतेन्द्र सुमन, कालू लोढ़ा, समस्त ग्रामवासी भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र पारेता के नेत्रत्व में सहकारी गोदाम कोयला मे विधायक कँवरलाल मीना का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया
शिविर का निरीक्षण करते हुए उपनिदेशक डॉ. विरेंद्र कुमार सहोया ने कहा कि बताया कि सभी कार्मिकों को पूरी निष्ठा के साथ की रोगियों की सेवा करनी है। डॉ. हरिशंकर मीणा व डॉ. कुशल गौतम द्वारा 40 रोगियों को इनडोर के लिए जाँच परामर्श दिया गया। डॉ. कमलेश कंवरिया, डॉ प्रवीण जैन, डॉ रमेश सुमन, डॉ. राजेंद्र मीणा, डॉ. गिरधर मालव, नितेश यादव, डॉ. छाया त्यागी, डॉ. निशा मीना व डॉ नवीन वर्मा द्वारा परामर्श दिया गया !
पंकज राठौर