सांसद मंजू शर्मा ने व्यापारिक संगठनों से व्यापार संबंधी समस्याओं और निराकरण पर की चर्चा।
जहां व्यापार अच्छा होता है उस शहर का विकास होता है, प्रदेश की प्रगति होती है – सांसद मंजू शर्मा
केन्द्रीय बजट सभी के सुझावों को मानते हुए विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला है, व्यापारियों को मिलेगा लाभ – सांसद मंजू शर्मा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, समाज का हर वर्ग हो रहा है मजबूत – सांसद मंजू शर्मा
जयपुर, 15 फरवरी। जयपुर व्यापर संघ के तत्वाधान में आज राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुनील सिंघी, अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड ,भारत सरकार व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने भाग लिया।
सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर शहर के व्यापारिक संगठनों से केन्द्रीय बजट पर व्यापारियों का पक्ष एवं राहत सहित व्यापार संबंधी विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और मजबूत हो रहा है। हमारा सौभाग्य है कि नरेन्द्र मोदी हमारे देश का प्रतिनिधित्व कर रहें है।
व्यापारियों से चर्चा करते हुए सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जहां व्यापार अच्छा होता है उस शहर का विकास होता है, प्रदेश की प्रगति होती है और देश के विकास को गति मिलती है। केन्द्र का बजट सभी के सुझावों को मानते हुए विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला है जिसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री करने से मध्यम वर्ग के हाथ में पैसा आएगा और उसके खर्च करने की शक्ति बढ़ेगी जिससे व्यापार बढेगा। पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को दो करोड़ का टर्म लोन मिलने से महिलाओं को अवसर देने सहित युवाओं के लिए स्टार्ट अप, सूक्ष्म उद्योग, शहरी स्ट्रीट वेंडर्स, कुशल कामगारों को बढ़ावा देने का काम किया है। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी