श्री वासुदेव गौ सेवा समिति ने बारां विधायक बैरवा को पशु चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा !
बारां, 17 फरवरी। श्री वासुदेव गौ सेवा समिति ने अध्यक्ष मनुज प्रताप की अगुवाई में बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा को बारां पशु चिकित्सालय में चल रही अव्यवस्थाओं एवं अन्य समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा और इस मुद्दे पर गहरी चर्चा की। समिति सदस्य प्रियांशु शर्मा ने बताया कि समिति के सदस्यगणों ने पशु चिकित्सा सेवाओं की स्थिति सुधारने हेतु विधायक का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में होने वाली परेशानियों और आवश्यक सुधारों के बारे में विस्तार से बताया। सदस्यगणों ने बताया कि गाय की मृत्यु के बाद उसके शव को कहीं भी फैंक दिया जाता है। घायल व बीमार गौवंश के उपचार के लिए एक्सरें मशीन व सोनोग्राफी मशीनों और ऑपरेशन थिएटर का अभाव है। पशु चिकित्सालय में टेक्नीशियन के पद भी रिक्त हैं। शहरी क्षेत्र में सरकारी एम्बुलेंस की उपलब्धता नहीं होने से कई गौवंश उपचार हेतु ले जाने के अभाव में अकाल मौत के ग्रास बन जाते हैं। पशु चिकित्सालय व उपकेंद्रों में जरूरत की दवाईयां, कॉटन, बेन्डेज आदि र्प्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। समिति सदस्यों ने मांग की है कि मृत गौवंश के लिए उचित स्थान तय किया जाना सुनिश्चित हो, जिससे की उनकी मरणोंपरांत दुर्दशा ना हो, पशु चिकित्सालय में एक्सरें मशीन, सोनोग्राफी मशीन चालू करवाने के साथ ही ऑपरेशन थिएटर शुरू किया जाए, पशु चिकित्सालय में चिकित्सक, पशुधन सहायक व टेक्नीशियंस के पद भरे जाए एवं शहरी क्षेत्र में सरकारी एम्बुलेंस संचालित की जाए, ताकि बीमार व घायल गौवंश को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। बारां विधायक ने इन मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया। झालावाड रोड ब्रिज, भूल भुलैया ब्रिज के आसपास के क्षेत्र में कचरे के ढेर हटाए जाए एवं पशु चिकित्सालयों में आवश्यक दवाइयां, कॉटन, बेन्डेज सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की आपूर्ति र्प्याप्त मात्रा में हो और पशुओं की जांच के पुख्ता इंतजाम हो। विधायक बैरवा ने भरोसा दिलाया कि वे इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करेंगे और गौसेवकों को आगामी समय में पूरी सहायता देंगे।
विधायक बैरवा ने यह भी कहा कि गौसेवकों का कार्य अत्यंत सराहनीय है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्यगण ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस सकारात्मक चर्चा से गौसेवा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जागी है। ज्ञापन देने वालों में मनुज प्रताप, दुष्यंत हाडा, रिंकू भटनागर, धीरज मित्तल, यशवंत शर्मा, प्रियांशु शर्मा, पार्थ बंसल, केशव नागर, विवेक नागर, धीरज शर्मा, राहुल शर्मा, तरुण कश्यप आदि मौजूद रहे।
पंकज राठौर