नदबई की उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में विगत कई दिनों से संचालित धरना प्रदर्शन से संबंधित मामला

भरतपुर नदबई 17 फरवरी

बुधवार से महेश फौजदार के नेतृत्व में ग्रामीण करैंगे आमरण अनशन

नदबई की उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में विगत कई दिनों से संचालित धरना प्रदर्शन से संबंधित मामला

नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे आगामी बजट मे उप तहसील कार्यालय को तहसील कार्यालय में क्रमोन्नत करने व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की स्थापना को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा बुधवार 19 फरवरी से उप तहसील परिसर में आमरण अनशन की शुरुआत कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। महेश लखनपुर ने बताया की ग्रामीणों की उक्त मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिये ग्रामीण बुधवार से महेश फौजदार के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि उप तहसील कार्यालय लखनपुर से 44 राजस्व गांव जुडे हुए हैं तहसील होने से किसानों के सारे कार्य यही पर होने से काफी सहूलियत मिलेगी एवं न्यायिक कोर्ट खुलने से आमजनता को न्याय सुलभ होगा। इस अवसर पर हाकिम पटैल,तारासिंह,नटवरसिंह, लक्ष्मण सिंह रामदयाल सिंह, मुकेश सक्सेना, कुंवर सिंह, बाबू लाल,देवेंद्र शर्मा, जवाहर, चंद्रशेखर कटारा, पुष्पेंद्र, नवनीत चौधरी,चरनसिंह,उपेंद्र मई आदि सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे। छठवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा…!!

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!