एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नादनपुर पुलिस ने तीन स्थाई वारण्टीयों को किया गिरफ्तार
वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी एडीएफ धौलपुर डॉ. कमल कुमार तथा वृत्ताधिकारी वृत सरमथुरा नरेन्द्र कुमार मीणा के निकटतम सुपरवीजन में नादनपुर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह मय टीम के द्वारा दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारण्टीयों रविन्द्र सिहं पुत्र लाखन सिहं उम्र 30 वर्ष निवासी गोलारी का अड्डा नयापुरा थाना नादनपुर, सूरजभान पुत्र बाबू उम्र 55 साल निवासी वैरपुरा थाना नादनपुर एवं विशाल पुत्र प्रेमसिंह उम्र 40 साल निवासी कहारपुरा थाना नादनपुर को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
कार्यवाही के दौरान नादनपुर थाना प्रभारी घनश्याम सिहं, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कन्हैया लाल,कांस्टेबल सियाराम, राकेश, मोहनप्रकाश, विजय सिहं, भूरा सिहं, भैरो सिहं मौजूद रहे।
बसेड़ी से माधो सिंह परमार