उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी संतराम यादव 66 वर्ष अपने गांव से साइकिल से उतरौला आ रहे थे। उसी दौरान चौराहे से पूर्व डुमरियागंज मार्ग पर उतरौला के तरफ से जा रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी उतरौला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट ~ वाजिद हुसैन