भोजपुर आरा के रमना मैदान में डिज्नी लैंड मेला का शुभ उद्घाटन 17 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे संपन्न हुआ
भोजपुर आरा के रमना मैदान में डिज्नी लैंड मेला का शुभ उद्घाटन 17 फरवरी 2025 को दोपहर 3:00 बजे संपन्न हुआ इस शानदार मेले का भाभय उद्घाटन आरा महापौर इंदु देवी के कर कमल के द्वारा किया गया इस मौके पर मुंह का अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम देवी उप महापौर भी मौजूद थी साथ ही शहर के सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद थे इस मौके पर आयोजक श्री विक्की पांडे ने बताया कि रमना मैदान में पहली बार सिंगापुर एयरलाइंस प्रवेश द्वार बनाया गया है जिसमें प्रवेश कर जनता मेले के अंदर जा सकते हैं इस प्रवेश द्वार में आपको हवाई जहाज का एहसास होगा इसके अलावा सिंगापुर वैली थीम पर मेला लगाया गया है इसके अलावा इस मेले में आम जनता के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं जिसमें देसी विदेशी 20 यूरोपीय यूरोपियन झूले हैं जिनमें टोरा टोरा ब्रेक डांस ज्वाइंट व्हील कोलंबो मेरी कोलंबस ड्रैगन ट्रेन एयरप्लेन मिनी ट्रेन घूम बाइक मिकी माउस वॉल बंसी किड्स राइट इत्यादि है ब्यूरो चीफ शशि भूषण सिंह का रिपोर्ट