राजाखेड़ा में बिजली विभाग की टीम ने की कार्रवाई,48.20 लाख रुपये की बकाया राशि पर उतारे 17 ट्रांसफार्मर
राजाखेड़ा-:अधिक्षण अभियंता जेवीवीएनएल राजेश कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी, कनिष्ठ अभियंता शहर एवं कनिष्ठ अभियंता मरैना मयंक मिश्रा व कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जयसवाल की टीम ने 20 हजार से ज्यादा बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने और बकाया वसूली की जाने की कार्रवाई की है। टीम ने कार्रवाई के दौरान 48.20 लाख की बकाया राशि पर 17 ट्रांसफार्मर उतार कर भंडार शाखा में जमा कराए। टीम ने अपनी कार्रवाई के दौरान गांव नदौरा फीडर से पांच ट्रांसफार्मर, सिलावट फीडर से दो ट्रांसफार्मर, गड़ी जोनावाद फीडर से चार,डिडवार फीडर से एक ट्रांसफार्मर,गड़ी खलीलपुर फीडर से एक, मुरैना बिनती पुरा से दो ट्रांसफार्मर उतारे गए कार्रवाई के साथ-साथ 27 घरेलू कनेक्शन मीटर केबल खोलकर डीसी किया जिन पर कुल बकाया राशि 18.6 लाख रुपए थी तथा मौके से 4.80 लाख रुपए जमा कराए।मौके पर एक आरो प्लांट की चोरी पकडे जाने पर जुर्माना लगाया गया।टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध आरो प्लांट जंपर उतारे और मौके पर ही एक वीसीआर भरी है जिन पर विभाग ने जुर्माना लगाया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा