हरिके बैराज से पानी लेकर किसानों को दिया 5 बारी पानी: मुकेश दाधीच

हरिके बैराज से पानी लेकर किसानों को दिया 5 बारी पानी: मुकेश दाधीच
……………………………………….
किसानों के लिए समझौते के अनुसार राजस्थान को मिला पूरा पानी : मुकेश दाधीच
……………………………………………….
बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी करना छोडे अशोक गहलोत : मुकेश दाधीच
………………………………………….
उत्तरी राजस्थान के नहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए नियमित पानी की आपूर्ति : मुकेश दाधीच
……………………………………………..
जयपुर

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अशोक गहलोत उपचुनाव में पार्टी की बुरी तरह हार के गम से अब तक उबर नहीं पाए है। इसके कारण वे आए दिन अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक जानकारी के आधार पर सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं जबकि सच्चाई इससे कोसो दूर है। उन्होंने गहलोत को तथ्यों के आधार पर बयानबाजी की सलाह देते हुए कहा कि उत्तरी राजस्थान के नहरी क्षेत्र की नहरों से 32 लाख किसानों को रबी की फसलों के लिए इस बार हरिके डेम में पानी कम होने के बाद भी पांच बारी पानी दिया गया है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि इस बार हरिके डेम में अपेक्षा के अनुरूप पानी नहीं आने के कारण 51 फीसदी ही भर पाया था। इसके बाद भी राज्य सरकार ने समय से पहले अपने हिस्से का पानी लेकर किसानों को पानी की आपूर्ति करवाई है। वर्तमान में हरिके डेम से 4 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डेम में पानी की कमी देखते हुए किसानों को 4 बारी पानी देने का सुझाव था लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के दर्द को समझते हुए अधिकारियों को किसानों के लिए पूरा पानी देने के निर्देश दिए थे। इसके चलते समय से पहले ही इस बार इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत ​इतिहास में पहली बार समय से पहले बांध से पानी लेकर पूरे पानी की आपूर्ति की गई है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि इन दिनों सरहिन्द कैनाल का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, ऐसे में इस नहर में ज्यादा पानी चलाया तो इसके टूटने का खतरा पैदा हो जाएगा। राज्य सरकार नहरों की मरम्मत को लेकर भी गंभीर है और किसानों की फसलों के लिए पूरे पानी का इंतजाम करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही नहरी क्षेत्र से लगते जिलो हनुमानगढ, गंगानगर, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर के कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी का इंतजाम किया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों पेयजल के लिए ही पानी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ​राज्य सरकार किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है और विपक्षी नेता सरकार की उपलब्धियों पर बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे है। जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!