राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय राजाखेड़ा में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन।
बेटियां अपनी संस्कृति को पहचानें और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें।
राजाखेड़ा।स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएमसी सदस्य शिवराम तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य लक्ष्मी शर्मा व राजेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मनमोहक झलक देखने को मिली।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं राजाखेड़ा सीबीईओ ममता गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां अपनी संस्कृति को पहचानें और आधुनिकता के साथ संतुलन बनाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें।उन्होंने छात्राओं को भारतीय संस्कृति और मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज की दिशा तय करते हैं।शिक्षकों की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अगर एक शिक्षक चाहे तो समाज को प्रगति की ओर अग्रसर कर सकता है।वहीं उसकी उदासीनता समाज को भटकाव की ओर भी ले जा सकती है।विद्यालय की प्रधानाचार्या लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि समाज और संस्कृति का आपसी तालमेल ही उसके विकास का आधार होता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखें और जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करें।वार्षिकोत्सव में विद्यालय की छात्राओं ने लोकनृत्य,नाट्य प्रस्तुति,भजन संध्या और देशभक्ति गीतों से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों और विशेष आमंत्रित गणमान्यजनों का आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गुंजन शर्मा, कविता जैन,नीतू जैन,श्याम गुप्ता,सुनीता,नीलम दीक्षित, तराना,सीमा शर्मा,भॊजपाल,सोनू डांगिया सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा