चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
विजयी होने के बाद ग्राम पंचायत लिमडीह की जनता के बीच सुधा कंवर आभार जताने पहुंची तो उनका जगह-जगह फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
लिमडीह//करतला- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 17 फरवरी को हुआ। पंचायत चुनाव को लेकर हर गांवों में सरपंच पद पर घमासान मचा हुआ था हर उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क कर रहे थे।
ग्राम पंचायत लिमडीह में सरपंच पद के लिए दो प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश किए थे जिसमें गिलास छाप आवंटित सुधा डोरेलाल कंवर को जीत मिला।
सुधा कंवर कर ने अपनी जीत के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लिमडीह की जनता ने उन पर भरोसा जताया है तो ग्राम पंचायत लिमडीह के विकास और जन समस्याओं का निराकरण करने में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी एक कदम आगे बढ़कर वह जनसभा के लिए तत्पर रहेगी।
जीत के बाद सुधा डोरेलाल कंवर ने सभी ग्राम वासियों का आभार व अभिवादन किया तथा गांव की विकास व शासन की योजनाओं को हर ग्रामीण तक पहुंचाने की बात कही।