बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्यवाही से बकायादारों में मचा हड़कंप
साढ़े 71 लाख रुपये बिल बकाया होने पर निगम ने उतारे ट्रांसफार्मर
बसेड़ी उपखंड में विद्युत निगम सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय, मयंक भार्गव एवं टीम की ओर से चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत क्षेत्र के गाँव हिंगोटा, जारगा एवं सांगोरी में 71 लाख 40 हजार रुपए का बिल बकाया होने पर टीम द्वारा 21 ट्रांसफार्मर उतारे गए जिनमें जारगा गाँव में 9 लाख 70 हजार, गाँव हिंगोटा में 17 लाख 20 हजार एवं गाँव सांगोरी में साढ़े 44 लाख रुपये का बिल बकाया होने पर इन तीनों गाँवों से 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर 16 केवी के पांच ट्रांसफार्मर, 10 केवी के 11 ट्रांसफार्मर एवं 5 केवी के तीन ट्रांसफार्मर उतारे गये जिन्हे विद्युत विभाग की भंडार शाखा में जमा कराया गया है।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह चौधरी के निर्देशन में विद्युत विभाग द्वारा बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिन गांवों में विद्युत निगम का बिल बकाया है और बिल जमा नहीं कर रहे है उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान सोनू कुमार, तारासिंह, पंकज सिंह, गजेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, विष्णु, श्रीकांत, पीतम, दिनेश, सुरेश, वीरेंद्र, देवी सिंह, अर्जुन, शीशराम, देवेश, उग्रसेन, संगीता, यशवीर सिंह एवं एएसआई भंवर सिंह, एएसआई जगदीश कुमार एवं एएसआई लालमन सिंह मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।
बसेड़ी से माधो सिंह परमार