चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
25 सालों से चुनाव नहीं हारे रज्जाक अली अजय योद्धा के रूप में माना जाता है 40 हजार वोटो से ऐतिहासिक जीत हासिल किया
कोरबा//जिला पंचायत चुनावों में करतला बरपाली क्षेत्र क्रमांक -04 के ऐतिहासिक जीत के लिए देवतुल्य जनता एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि आभार, अजय योद्धा जो की 25 सालों से चुनाव नहीं हारे रज्जाक अली जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक करतला बरपाली 04 के जम्मो भाई-बहनी, संगी साथी अउ दई ददा मन ला गाड़ा गाड़ा जोहार हे, अजय अयोध्या के रूप में माना जाता है।रज्जाक अली
यह जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि विकास,और राष्ट्रसेवा की राजनीति के प्रति जनता के समर्थन की एक महान विजयगाथा है।
साथ ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमारा सहयोग करने वाले सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का आभार प्रकट करता हूं।