राजाखेड़ा विधुत विभाग की बकायेदारों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई
राजाखेड़ा विधुत विभाग की बकायेदारों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई , उठाये जा रहे ज्यादातर ट्रांसफार्मर,,हर क्षेत्र हर गांव में बकायेदारो के खिलाफ चल रहा विशेष रिकवरी अभियान ,, धौलपुर राजाखेड़ा अधीक्षक अभियंता राजेश कुमार वर्मा एवं अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा के निर्देशन में सहायक अभियंता आनंद तिवारी के नेतृत्व में, विशेष रिकवरी अधिकारी सहायक अभियंता गोपाल लाल सैनी द्वारा राजाखेड़ा थाने की पुलिस के साथ कनिष्ठ अभियंता मरैना एवं शहर मयंक मिश्रा तथा कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण विशाल जायसवाल की टीम द्वारा आज दिनांक 20 Feb 2025 को 5 ट्रांसफार्मर करीब 12.20 लाख की बकाया राशि पर उतार कर भंडार शाखा राजाखेड़ा में जमा कराए ।
साथ ही साथ 12 ट्रांसफार्मर जंपर खोलकर बंद किया जिस पर कुल बकाया राशि 24 लाख रुपए है।
कार्रवाई के साथ-साथ राजाखेड़ा कस्बे में 56 घरेलू कनेक्शन मीटर केबल खोलकर डीसी किया जिन पर कुल बकाया राशि 17.20 लाख रुपए थी तथा मौके से 4.15 लाख रुपए जमा कराए। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा