चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ऐतिहासिक जीत के साथ देवी बाई राजवाड़े बने जनपद सदस्य यह जीत मेरी जीत नहीं गांव के लोगों की जीत देवी बाई राजवाड़े…
करतला//त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य पद पर देवी बाई राजवाड़े ने ऐतिहासिक जीत की बता दे की नवनिर्वाचित जनपद सदस्य देवी राजवाड़े ने अपने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि ग्रामवासी ढ़ोढ़ातराई,सुपातराई,लबेद,
जामपानी,कांशीपानी,छातापाठ,
हरदीटिकरा,रीवाबहार, चीताखोल,तिलहापताई,की जनता की जीत है। ऐसा माना जाता है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के देवी बाई राजवाड़े परिवार क्षेत्र के जनता के हितों में बसने वाले सभी के सुख-दुख में साथ देने वाले वह हमेशा जन सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, इस ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं, मतदाताओं, व समर्थकों, का हूजूम उमड़ पड़ा। देवी बाई राजवाड़े को आकर बधाई दे रहे हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए देवी बाई राजवाड़े ने कहा मेरा उद्देश्य ग्राम पंचायत का सर्वांगीण विकास करना है, मैं शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में सुधार के लिए काम करूंगी और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश करूंगी। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े ने अपनी जीत पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।