नादनपुर पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
आरोपी अर्जुन कुशवाह के कब्जे से अवैध देशी शराब के 67 पब्बा जब्त
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में नादनपुर थाना प्रभारी घनश्याम सिहं के नेतृत्व में क्षेत्र में स्थित तिलउआ मोड के पास नवनिर्मित पानी की टंकी के पास से आरोपी अर्जुन पुत्र महाराज सिहं जाति कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी दाउदपुर थाना मासलपुर जिला करौली को अवैध देशी शराब हीर रांझा का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब हीर रांझा के 67 पब्बों को जब्त किया है। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब की विक्री करने वालो के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
टीम में कार्यवाही के दौरान हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल, कांस्टेबल सियाराम, मोहनप्रकाश एवं अलख सिंह मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार।