चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत उरगा में ललीता जगत बनी सरपंच
उरगा//विकासखंड कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उरगा में सरपंच पद में ललीता जगत विजयी हुए और अपने समर्थकों और जनता का आभार जताया है चुनाव में जीत के बाद ग्रामीणों में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है जगह जगह स्वागत कार्यक्रम किया जा रहा है उसी दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है उसे मैं कभी भी टूटने नहीं दूंगी पूरे ईमानदारी से मै अपने कार्यों को अंजाम दूंगी । जीत के बाद ललीता जगत ने पूरे ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने डीजे बाजे के साथ जश्न मनाया और ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचाना । मौके पर सरपंच एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत उरगा उपस्थित रहे। अब देखना होगा कि अपने कार्यकाल में किन विकास योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए काम को करेंगे।