बारा
अंता विधायक उर्जावान लाडले कंवरलाल जी मीणा की वार्षिक रिपोर्ट पुस्तक का विमोचन किया गया !
आज दिनांक 25/02/2025 को दोपहर 12:00 बजे भाजपा कोयला मंडल के कार्यकर्ताओं ने मण्ड्ल के वरिष्ठ नेता पुर्व प्रधान आदरणीय गिर्राज जी नागर बामला के कार्यालय पर मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण,विशिष्टगण, मण्डल के समस्त बूथ अध्यक्ष , समस्त मोर्चा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अंता विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय कंवरलाल जी मीणा के वर्ष 2023-24 के उत्कृष्ट परिणामों की वार्षिक रिपोर्ट (पुस्तक) का विमोचन किया गया इस अवसर पर विधायक साहब के निजी सहायक निर्मल जी श्रृंगी मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र पारेता ,मंडल प्रतिनिधि ब्रजसुन्धर मेहता किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लीलाधर मेहता मण्ड्ल महामंत्री निर्मल शर्मा , मनीष सुमन भुपेन्द्र सुमन विनोद लोधा विनोद मेहता रिन्कु गोड प्रिन्स सुमन रघु मीणा सत्यनारायण जी नागर रोहित नागर लालचंद जी सुमन हरिशंकर मीणा कन्हैया लाल जी नागर भीमराज शर्मा ओम जी सुमन विष्णु लोधा राधेश्याम गोड समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही !
पंकज राठौर