4 मार्च धौलपुर
इस वक्त की बड़ी खबर
लूट के इरादे से घर में घुसे तीन युवक
दो को पुलिस ने धर दबोचा , एक मौके से फरार ,बाइक छोड़कर भागे तीनों युवक। छोटी बच्ची से पूछा मकान मालिक के घर का नाम , शादी का कार्ड देने के बहाने घुसे घर में ,गृह स्वामी के बेटे के आते ही टूट पड़े तीनों युवक, मोबाइल और पैसे की लूटपाट कर भागने में सफल रहे तीनों युवक, गृह स्वामी उमेश शर्मा पूर्व उपसरपंच कंकोली के घर में शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे लूट के इरादे से तीन युवक ,100 नंबर पर सूचना देने के बाद तत्काल मौके पर पहुंची धौलपुर पुलिस, एक मुल्जिम फरार दो युवक गिरफ्त में , रिद्धि सिद्धि कॉलोनी मचकुंड पोखरा के पास की है घटना