रेहान खान ने रखा पहला रोजा
ग्रामीणों ने फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया
दामजीपुरा/इन दिनों भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा में रमजान महीना शुरू होते ही जमा मस्जिद दामजीपुरा में नमाजियों की भीड़ उमड़ रही है वही मासूम बच्चे भी पांचो वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं आज दामजीपुरा के निवासी आरिफ खान के पुत्र रेहान खान ने पहला रोजा रखा और ऊपर वाले से देश के लिए दुआ मांगी एवं सभी को रोजा रखने एवं नमाज पढ़ने की हिदायत दी रेहान का ग्रामीणों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया