राजाखेड़ा जैन धर्मशाला में दिनांक 6 व 7 मार्च को विकलांगता सहायता शिविर का होगा आयोजन
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकलांगजनों का भरोसा —-
राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा
राजाखेड़ा—- राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि जैन धर्मशाला राजाखेड़ा में भगवान महावीर विकलांगता सहायता समिति जयपुर एवं राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह के तत्वावधान में विकलांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा । विकलांगता शिविर का शुभारंभ दिनांक 6 मार्च 2025 को राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा के द्वारा किया जाएगा । विकलांगता शिविर का समापन 7 मार्च 2025 को होगा। विकलांगता शिविर के कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा उपस्थित रहेंगे। विकलांगता शिविर में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकलांगजनों को प्राथभिकता से ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, जयपुर फुट, वैशाखी, भ्रमण यन्त्र, कान की मशीन वृद्ध स्टिक आदि से शिविर में लगभग एक हजार दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाएगा। जिन दिव्यांगों ने दो वर्षों पूर्व में जिनको भगवान महावीर विकलांगता सहायता समिति के द्वारा ट्राई साइकिल, व्हील चेयर मिल चुकी है उनको द्वावारा नहीं दी जायेंगी। विकलांगता शिविर का उदघाटन दिनांक 6 मार्च दिन गुरुवार को प्रातः10 बजे किया जायेगा। लाभार्थी अपने-अपने आधार कार्ड एवं एक फोटो साथ लेकर आवे। शिविर में महावीर विकलांगता समिति के पदाधिकारी एवं राजाखेड़ा के एन जी ओ के युवा सहयोग करेंगे राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा ने राजाखेड़ा विधानसभा की जनता जनार्दन से अपील की अधिक से अधिक विकलांगजनो को लाकर इस शिवर का लाभ उठावे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा