उच्चैन (भरतपुर) 5 मार्च 2025
कस्बेवासियों ने एसडीएम को दिया गया ज्ञापन
कस्बा उच्चैन के बाजार मे पंजाब नेशनल बैंक के पास व अन्य कई जगह नाला नाली ऊपर से खुले हुए है जिससे आमजन व दुपहिया बाहन चालक चोटिल हो रहे है। कुशवाह बस्ती मे चुरारी रोड पर नाला अवरोध होने के कारण पानी इकट्ठा होने से पैदल राहगीर व आमजन को निकलने मे परेशानी हो रही है। ये रास्ता करीब 10 गावो को जोड़ता है। तथा पूर्व मे लगी हुई हाईमास्क लाईट व स्ट्रीट लाईट करीब सालो से लगभग सभी बन्द पडी है। कई करोड की लाईट लगने का आमजन को कोई फायदा नही मिल रहा है। कई माह पहले भी इन समस्याओ को लेकर मौखिक व लिखित ज्ञापन प्रशासन के अधिकारीयो को अवगत करा दिया था। लेकिन कोई समाधान नही हुआ। अगर 3दिवस मे इन समस्याओ का समाधान नही किया तो हम सभी ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। अत समस्याओ का समाधान जल्द किया जाए।इस मौके पर हंसराम गुर्जर निरंजन सरपंच खरका, ओमप्रकाश खरका, बब्लू व्यास, बेद प्रकाश गुप्ता, जीतेन्द्र गोयल, ओमप्रकाश पंच, इन्दर,अमित, महेश, दुष्यंत आदि रहे मौजूद
उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा