धौलपुर। जिले के बसेड़ी उपखंड में एक 24 वर्ष युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों ने बताया कि युवक की मां पिछले कई दिनों से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थी। इस दौरान युवक घर पर अकेला था।
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर बसेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ब्रह्मा कोली मृत अवस्था में फंदे पर झूलते हुए मिला जिसे उतारकर पुलिस द्वारा सीएचसी बसेड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
नादनपुर थाना प्रधानी घनश्याम सिंह ने बताया कि मृतक घर पर अकेला था और उसकी मां शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी।
पड़ोसियों द्वारा बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और सीएचसी बसेड़ी लेकर गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार शव दो से तीन दिन पुराना है।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार