उच्चैन (भरतपुर )
उच्चैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम भारती गुप्ता ने आकस्मिक निरीक्षण किया
जिसमें उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने पर कार्मिकों का आज एवं गत माह के उपस्थित कॉलम खाली पाए गए ,भंडारण व्यवस्था सही नहीं होने के कारण दवाइयां खुले में पाई गई, वार्ड एवं कमरों का निरीक्षण करने पर ओपन डस्टबिन उपयोग में लिया जाना पाया गया अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने दवाइयां के उचित भंडारण एवं भविष्य में खुले डस्टबिन उपयोग न करने के संबंध में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किया गया आदेशित ,इस मौके पर उप स्वास्थ्य केंद्र और अधियारी का भी निरीक्षण किया
उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा