पंकज राठौर
बारां न्यूज़
–बारां-युवक की अज्ञात कारणों के चलते मौत, बारां नगर परिषद के सामने मिला शव, नशे का आदी बताया जा रहा है युवक, हरिश मेघवाल पुत्र भंवर लाल निवासी पाठेडा का मिला शव बारां नगर परिषद के सामने आज अल सुबह एक युवक का शव मिला है । युवक का नाम हरीश मेघवाल पुत्र भंवरलाल निवासी पाठेड़ा का बताया जा रहा है । युवक का शव मृत अवस्था में मिलने पर वहां भीड़ जमा हो गई। जहां कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची व एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जावेगा।