भरतपुर 6 मार्च
जिला कलेक्टर ने किया उपखंड नदबई क्षेत्र का दौरा, विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए गगवाना में की गई जनसुनवाई
जनसुनवाई में प्राप्त 22 परिवादों में से चार का मौके पर ही कराया गया निस्तारण
भरतपुर. जिले के उपखंड क्षेत्र नदबई में आज गुरुवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव द्वारा दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा सेवर से नदबई रोड , नदबई रेलवे ओवर ब्रिज सहित अटारी व बछामदी में संचालित विकास के कार्यों का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उक्त सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । तदोपरांत ग्राम पंचायत पिंगोरा में फार्मर आई डी रजिस्ट्रेशन कैंप का निरीक्षण करते हुए किसानों को फार्मर आई डी प्रदान की गई। साथ ही ग्राम पंचायत गगवाना में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, जनसुनवाई में कुल 22 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से 4 परिवादो का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। तथा शेष परिवादो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीना एवं तहसीलदार नदबई सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे..!!
भरतपुर से हेमंत दुबे