उच्चैन (भरतपुर) 6 मार्च
भगवान देवनारायण मूर्ति की हुई विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा
एडवोकेट गिरधर छावडी के अनुसार मंत्रोच्चारण के अनुसार वैदिक रीति से हुआ कार्यक्रम
समाज के लोगों ने आपसी सहयोग से बनाया देवनारायण भगवान का विशाल मंदिर
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कस्बे में गाजे बाजे से निकली भव्य कलश एवं शोभायात्रा
ट्रस्ट अध्यक्ष निहाल सिंह सहित गुर्जर समाज के हजारों लोग रहे मौजूद उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा