गर्मियों मे बिजली कटौती से बचने के लिए बकायेदारों से बिल जमा कराने की अपील, बिजली चालू मिलने पर होगी विजिलेंस कार्रवाई,राजस्व वसूली के मध्येनजर कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

गर्मियों मे बिजली कटौती से बचने के लिए बकायेदारों से बिल जमा कराने की अपील, बिजली चालू मिलने पर होगी विजिलेंस कार्रवाई,राजस्व वसूली के मध्येनजर कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

 

राजाखेडा। वित्तीय वर्ष 2024-25 जैसे जैसे समाप्ति की ओर है वैसे-वैसे जयपुर डिस्कॉम ने बकायेदारों पर कार्यवाही तेज कर दी है। बार-बार तगादा करने के बाद भी बिल नहीं भरने पर डिस्कॉम ने ट्रांसफॉर्मर उतारने के साथ कनेक्शन काटने की भी कार्यवाही तेज कर दी है। राजाखेडा उपखण्ड मे वित्तीय वर्ष 2024-25 मे 1.50 करोड़ की अतिरिक्त वसूली लंबित है।धौलपुर XEN विवेक शर्मा ने गुरुवार को राजाखेडा उपखण्ड क्षेत्र में दौरा कर बकायेदारों से बकाया बिल भरने को समझाया जिससे बिजली बंद होने की असुविधा से बचा जा सके । XEN विवेक शर्मा ने बताया कि राजाखेडा उपखण्ड मे 12300 नियमित उपभोक्ताओं पर 30.50 करोड़, कटे हुए 6362 उपभोक्ताओं पर 22.50 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। XEN विवेक शर्मा ने बताया कि बकायेदारों से बकाया राशि जमा कराने के लिए बार बार तगादा किया जा रहा है। कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं के परिसर की नियमित रूप से जांच करायी जा रहीं हैं व बिजली आपूर्ति चालू मिलने पर विजिलेंस कार्यवाई की जाएगी।राजस्व वसूली मे पिछड़ने के कारण बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गयी है वही डिस्कॉम कार्यालय शनिवार रविवार व राजकीय छुट्टीयों के दिन भी खोले जाएंगे। XEN ने कहा कि सरकारी विभागों को भी बिजली बिल बकाया के नोटिस जारी किए गए हैं नोटिस मे दिए गए समय मे बकाया राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। XEN ने बजट घोषणा मे स्वीकृत 33/11 kV जारह बिजलीघर साइट का निरिक्षण किया व AEn को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। XEN ने आमजन से अपील की है कि वो घरेलु बिजली कनेक्शन लेले जिससे उनको सरकार द्वारा बजट मे घोषित 150 यूनिट फ्री बिजली का मिल सके।XEN ने उपखण्ड के बिजलीघरो का निरीक्षण किया व अवश्यक सुधार के निर्देश दिए।XEN ने बताया जनसुनवाई में प्राप्त परिवादो का निस्तारण शीघ्र कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!