ठाकोर श्री बनेसांगजी हमीरजी परिवार पैदल यात्रा रथ में बोरतवाड़ा से रवाना हुआ...
हरिज तालुक के बोराटवाड़ा से चोटिला ठाकोर बनेसांगजी हमीरजी समस्त झाला मकवाना परिवार लगातार 39वें साल पैदल यात्रा पर निकले।
बोरतवाड़ा में समस्त झाला मकवाणा परिवार द्वारा फागण सुद आठमा की सुबह बोरतवाड़ा श्री चामुंडा माताजी मंदिर परिसर से माताजी के रथ को सजाया गया। ठाकोर श्री बनेसांगजी हमीरजी झाला मकवाना परिवार के सभी भाई, बहन, युवा और दानी युवा पेगपाला यात्रा संघ में शामिल हुए। पांच दिवसीय पेगपाला यात्रा संघ में तीर्थयात्रियों को ठाकोर बलवंतजी बाबाजी परिवार द्वारा चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, आवास और विश्राम प्रदान किया गया। ✍️ Dinesh Jakhesara, PATAN