हीरों एजेंसी बसई नबाब में लगी भीषण आग, बगल में पेट्रोल पंप हो सकता था बड़ा हादसा

हीरों एजेंसी बसई नबाब में लगी भीषण आग, बगल में पेट्रोल पंप हो सकता था बड़ा हादसा

तहसील बसई नवाब के मनिया रोड पर स्थित हीरो एजेंसी में अचानक तेज धुएं की काली लपटे निकलती दिखाई दी ,लपटों को देख आसपास के लोग एवं राहगीर भौचक्के रह गए , हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट की वजह से बताया जा रहा है लेकिन पूरी जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी किस वजह से हादसा हुआ आग इतनी भयंकर थी कि अगर एजेंसी के जस्ट बगल में पेट्रोल पंप था, अगर आग वहां तक पहुंचती तो बहुत बड़ा जनहानि होने की संभावना थी गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, आग ऊपर एजेंसी में ही धू धू कर जलते रही बड़ा हादसा होने से टला दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया । ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!