स्लग -बारां अस्पताल स्वयं स्ट्रेचर पर, स्ट्रेचर को खींचने के लिए स्वयं तीमारदार मजबूर, बारां के शहीद राजमल मीणा राजकीय अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्थाओं का आलम

पंकज राठौर
बारां न्यूज़

स्लग -बारां अस्पताल स्वयं स्ट्रेचर पर, स्ट्रेचर को खींचने के लिए स्वयं तीमारदार मजबूर, बारां के शहीद राजमल मीणा राजकीय अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्थाओं का आलम

एंकर:-कहने को बारां जिले का एक मात्र सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला अस्पताल है लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं है। इन्ही अव्यवस्थाओं के चलते अस्पताल के पूर्व के पीएमओ नीरज शर्मा को हटाकर नये पीएमओ नरेंद्र मेघवाल को नियुक्त किया गया है। अब नये पीएमओ को नियुक्त किये लगभग दो माह का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन व्यवस्थाओं का आलम वो का वो ही बना हुआ है।
अस्पताल के हालात यह है कि यहां कहने को तो 56 तरह की जांचे होती है लेकिन इनमें से कुछ ही जांचे अस्पताल मे समय पर हो पाती है।
अब व्यवस्थाओं का आलम इस कदर बिगड़ता जा रहा है कि ना तो यहां मरीजों की ना ही उनके तीमारदारों की कोई सुनने वाला नहीं है। अब अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधा नहीं मिल रही है। यहां जांच कराने सहित मरीजों को दिखाने के लिए तीमारदार स्ट्रेचर खींचते नजर आते हैं। सरकार की ओर से सुविधाओं का दावा किया जाता है, लेकिन अस्पताल पहुंचकर मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पर्याप्त संसाधन का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत में हालात इसके एकदम उलट दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!