उच्चैन (भरतपुर) 9 मार्च 2025
होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
नदबई विधानसभा विधायक कुंवर जगत सिंह ने पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच गण और भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र वासियों के साथ होली फूलों से व गुलाल से खेली विधायक ने होली पर्व की आपसी प्रेम सद्भावना और भाईचारे का संदेश देते हुए होली शुभकामनाएं सभी के लिए प्रेषित की!! सुदामा की झांकी मनमोहक रही ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों से होली खेली गई विधायक और विधायक पत्नी एवं पुत्रों का स्वागत और सम्मान किया गया इस अवसर पर विधायक पत्नी सौम्या सिंह पुत्र हिम्मत सिंह भाजपा प्रधान राम अवतार दुर्गेश बुटोलिया सरपंच सुभाष मदेरणा सत्येंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी रहे मौजूद
उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा