नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने किया खाशा स्टेडियम का निरीक्षण,चौथ दंगल की तैयारियों को लेकर लिया जायजा,
चौथ कुश्ती दंगल का दो लाख रुपए होगा आखिरी मुकाबला ——वीरेंद्र सिंह जादौन
राजाखेड़ा—– 18 मार्च 2025 को चौथ दंगल कुश्ती का आयोजन खाशा स्टेडियम राजाखेड़ा मैं प्रातः 10:00 बजे से शुभारंभ शाम 5:00 बजे समापन होगा। चौथ दंगल की आखिरी कुश्ती दो लाख रुपए का मुकाबला कराया जाएगा। नगर पालिका राजाखेड़ा द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले चौथ दंगल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन एवं दंगल कमेटी ने रविवार को खाशा स्टेडियम का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि चौथ दंगल राजाखेड़ा की एक प्रमुख परंपरा है,जिसमें देश -विदेश एवं सात राज्यों व भारत केसरी पहलवानों के साथ नेपाल केसरी पहलवान देबा थापा , अन्य पहलवान अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन करने को हिस्सा लेंगे। दंगल के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका हर संभव प्रयास कर रही है,ताकि दर्शकों और प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि चौथ दंगल के लिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा को भी आमंत्रण किया गया है चौथ कुश्ती दंगल कमेटी के द्वारा अन्य राज्य में भी प्रचार- प्रसार किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि 11000 से इनामी राशि के लिए पहलवानों को आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन के साथ बैजनाथ सिंह जादौन, राजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू पार्षद नगर, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नाहर सिंह जाटव, पीटीआई कैलास चिहार, पीटीआई डब्बलिया राम, रविंद्र सिंह चौहान उर्फ बबलू एडवोकेट,संजय निषाद अशोक पहाड़िया आदि उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा