पुरानी पेंशन OPS बहाली की मांग : सहायक सचिव दानवीर जिलेदार
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्प्लोयी संघ लोको रनिंग शाखा आगरा के सहायक सचिव दानवीर जिलेदार ने कहा कि अप्रैल 2005 के बाद सरकारी कर्मचारियों क़ो पुरानी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर नई पेंशन व्यवस्था में लाकर सरकार ने उनके भविष्य क़ो असुरक्षित करने का कार्य किया है आज उनके भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा शेयर बाजार पर आधारित NPS एवं UPS पेंशन स्कीम में कर दी है सहायक सचिव ने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य सम्मान एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत करने के लिए पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए
वरिष्ठ सहायक लोको पायलेट के पद पर कार्यरत दानवीर शाहपुर ने यह भी कहा कि केंद्र सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS के विकल्प में UPS यानि यूनिफाइड पेंशन स्कीम, यह तो कर्मचारियों के लिए NPS से भी ज्यादा घातक है क्योंकि इसमें कर्मचारियों का सारा का सारा अंशदान सरकार में चला जाता है जबकि NPS में 60 प्रतिशत तो एकमुश्त मिल जाता है साथ में यदि एक बार UPS स्वीकार कर ली तो बाद में और किसी विकल्प की भी मांग नहीं कर सकते| कर्मचारियों का मानना है यदि UPS इतनी ही अच्छी है तो क्यों न पहले इसे सांसद, विधायकों व जजों पर लागू किया जाए यदि, उधर परिणाम अच्छे आते है तो फिर कर्मचारियों क़ो भी विकल्प दिया जा सकता है क्योंकि NPS लागू करते भी बहुत सब्जबाग दिखाए गए थे लेकिन परिणाम कितने भयावह आ रहे है कि सोच कर ही रूह कांप उठती है|
हम सरकार से मांग करते है कर्मचारियों से धन्नासेठो के लिए हितकारी NPS, UPS की प्रयोगशाला न बना उनके बुढ़ापे क़ो सुरक्षित करने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था क़ो तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए|
रिपोर्टर राहुल डागुर लखनपुर